आगरा में सपा, बसपा और रालोद गठबंधन की रैली को संबोधित करते बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और रालोद गठबंधन से भाजपा और नरेंद्र मोदी भयभीत हैं। इसी के चलते बसपा सुप्रीमो पर पाबंदी लगवाई गई है।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शहर के कोठी मीना बाजार मैदान में मायावती के बैगर गठबंधन की रैली हुई। इसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी अजित सिंह, बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और मायावती के भतीजे आकाश आनंद मौजूद रहे।
रैली को संबोधित करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने भाजपा, नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अली-बजरंग बली की बात कर जनता को गुमराह करने प्रयास। मजबूरी में मायावती को वो अपील करनी पड़ी थी।
चुनाव आयोग का सहारा लेकर भाजपा ने लगवाई बसपा सुप्रीमो पर पाबंदी: सतीश मिश्रा